द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात एक पिता ने अपने 4 बच्चों का गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। घटना का पता गुरुवार सुबह चला, जब घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग ने बच्चों को आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला।
घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है। बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय राजीव का अपनी पत्नी क्रांति से विवाद चल रहा था, जिस वजह से पत्नी मायके चली गयी थी। गुस्से में आकर राजीलव ने रात में सो रहे अपने 4 बच्चों स्मृति (13), किर्ति (13), प्रगति (7) और ऋषभ (5) को चापड़ से मार डाला। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।
राजीत के पिता पृथ्वीराज घर के बाहर सो रहे थे। गुरुवार सुबह चाय बनाने के बाद उन्होंने बच्चों को जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राजीव को भी कई बार आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए। चारों बच्चों की लाशे खून से लथपछ पड़ी थी और राजीव भी मृत पड़ा था। पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल पहले राजीव का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। वह कभी-कभी मानसिक संतुलन खो बैठता था औऱ बहुत गुस्सा करने लगता था। एक दिन पहले ही पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गयी थी। शक जताया जा रहा है कि गुस्से और मानसिक तवान के काऱण ही राजीव ने यह कदम उठाया। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलसि मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गयी है। शवों को पोस्मटमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।